UttarPradesh News उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. गुरुवार की रात प्रेमी से मिलने निकली एक युवती रास्ता भटक गई. फिर आखिरकार मदद के लिए वो पुलिस चौकी पहुंची. पूरी घटना ने न सिर्फ पुलिस को चौंकाया, बल्कि आसपास के लोग भी इसी केस की चर्चा कर रहे हैं.
UttarPradesh News जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 11:30 बजे एक युवती पादरी बाजार इलाके में इधर-उधर घूमती नजर आई. वो अपने प्रेमी की तलाश में मानस विहार कॉलोनी पहुंची थी. लेकिन काफी देर तक इंतजार और खोजबीन के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चला. रास्ता समझ में न आने और देर रात अकेली होने की वजह से युवती घबरा गई. इसी बीच उसने सीधे पादरी बाजार पुलिस चौकी का रुख किया.




