मरीज के लिए दवाई लेने जा रहे शख्स से दरोगा ने लपक ली 4000 की घूस, वीडियो हुआ वायरल

Uttarakhand Police Viral Video: हरिद्वार, उत्तराखंड : मोदी सरकार अपने शासन में देश में भ्रष्टाचार में कमी आने को लेकर लगातार अपनी पीठ थपथपाती दिखती है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर नजर आती है. आलम ये है कि बिना घूसखोरी के आम जनता की कहीं भी सुनवाई नहीं होती. सरकारी अधिकारियों को घूस देकर बड़े से बड़े गैरकानूनी कामों को पास कराया जा सकता है. घूसखोरी का ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया जहां परिवहन विभाग का एक दारोगा एक कार चालक से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया. अब इस दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीमार के लिए दवा लेने जा रहा था शख्स

Uttarakhand Police Viral Video: पीड़ित शख्स किसी मरीज के लिए मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रहा था, तभी सीट बेल्ट न बांधने को लेकर दारोगा कार को रोक लेता है और उसका चालान काटने की धमकी देता है. तभी कार चालक दारोगा को 4000 रुपए थमा देता है. दारोगा और पैसे की मांग करता है लेकिन कार चालक दवा लेने की बात कहकर दारोगा से पीछा छुटाने की कोशिश करता है.

चुपके से बनाया वीडियो

Uttarakhand Police Viral Video: कार चालक चुपके से इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेता है. वीडियो में दारोगा को रिश्वत लेते साफ तौर पर देखा जा सकता है. रिश्वत लेने के बाद दारोगा कहता है- इसे ठीक करा लेना. तभी पीड़ित कार चालक कहता है- हां सर मैंने कागज बनवाने के लिए दे दिए हैं आप पूछ सकते हैं और ऐसा कहकर कार चालक आगे बढ़ जाता है जबकि दारोगा जी चुपचाप से 4 हजार रुपए मुट्ठी में दबाकर पीछे हट जाते हैं.

Uttarakhand Police Viral Video:

 

चंडी घाट चौक का मामला

यह वीडियो हरिद्वार के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंडी घाट चौक का बताया जा रहा है. हालांकि आरोपी दारोगा के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

You may have missed