दर्दनाक! एंबुलेंस का किराया नहीं, तो 195 KM तक भाई के शव को टैक्सी की छत पर ले गई बहन

Uttarakhand News : उत्तराखंड में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ह्रदयविदारक घटना में एक गरीब युवती को एंबुलेंस के लिए पैसे न होने के कारण अपने भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांधकर पिथौरागढ़ जिले में स्थित अपने पैत्रक गांव तक ले जाना पड़ा. हालांकि, इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश देते हुए, जिम्मेदार अधिकारियों और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Uttarakhand News

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बेरीनाग के एक गांव की रहने वाली शिवानी (22) अपने छोटे भाई अभिषेक (20) के साथ हल्द्वानी के हल्दूचौड़ स्थित एक कंपनी में काम करती थी. पुलिस के मुताबिक अभिषेक, शुक्रवार को सिर में दर्द होने की बात कहते हुए काम से जल्दी घर आ गया और बाद में वो रेलवे पटरी के पास बेसुध हालत में मिला जिसके बाद उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शनिवार को अभिषेक का शव शिवानी को सौंप दिया.

Exit mobile version