सोशल मीडिया पर प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी; गूगल लोकेशन से पहुंच गया मां के कमरे में… दूसरी मंजिल से कूदा

Uttar Pradesh News: यूपी के मऊ जिले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां के थाना चिरैयाकोट के अंतर्गत आते एक गांव में 20 अक्टूबर की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक दूसरी मंजिल से कूद गया है। उसकी हालत बहुत गंभीर है। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहां से युवक के परिवार वाले उसे लेकर अपने जनपद चले गए हैं।

2 महीने पहले शुरू हुआ था अफेयर

Uttar Pradesh News:  घायल की पहचान बलिया जिले के बांसडीह थाने के अंतर्गत आने वाले हुसैनाबाद गांव निवासी तुषार कुमार के तौर पर हुई है। 26 साल के युवक का मऊ जिले के थाना चिरैयाकोट के हाफिजपुर की रहने वाली एक लड़की से अफेयर चल रहा था। सोशल मीडिया के जरिए चैटिंग करते समय तुषार को 2 महीने पहले एक लड़की से प्यार हो गया था। युवती ने युवक से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। जिस पर युवक उससे मिलने को तैयार हो गया था। प्रेमिका ने रात में ही प्रेमी युवक को गूगल लोकेशन भेजकर अपने घर बुलाया था।

Uttar Pradesh News:

प्रेमी बलिया से मऊ आकर अलसुबह 3 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आ गया था। घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया। लेकिन वह अपनी प्रेमिका के कमरे में न जाकर उसकी मां के रूम में घुस गया। जब प्रेमिका की मां ने इस अपरिचित युवक को अपने कमरे में घुसा देखा तो वह घबरा गई। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद घर में भी हड़कंप मच गया और शोर सुनकर अगल-बगल के पड़ोसी भी मौके पर आ गए। उन सभी लोगों ने उस युवक को पकड़ पीटना शुरू कर दिया। मार पिटाई से बचने के लिए प्रेमी दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। नीचे गिरने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई।

अभी पुलिस को शिकायत नहीं मिली

Uttar Pradesh News:  इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। इसके बाद UP पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में दाखिल करवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक गूगल लोकेशन के माध्यम से मध्य रात्रि के बाद प्रेमिका के घर पर पहुंचा था। गलती से वह अपनी प्रेमिका के कमरे में न जाकर उसकी मां के रूम में चला गया। गूगल लोकेशन की वजह से वह धोखा खा गया। हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई शिकायत नहीं दी है। थाना अध्यक्ष चिरैयाकोट का कहना है कि इस मामले में अगर कोई शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी।