Name Plates Rules : क्या छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा UP जैसा नेम प्लेट का आदेश? साय कैबिनेट के मंत्री ने कर दिया खुलासा
Name Plates Rules : उत्तर प्रदेश में कांवड यात्रा के दौरान होटल, ढाबों और दुकानों के सामने नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी होने के बाद देशभर में सियासी हलचल मच गई है. छत्तीसगढ़ की साय सरकार में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा से जब छत्तीसगढ़ में इस नियम के संभावित क्रियान्वयन से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए धमतरी पहुंचे प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी इस नियम पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो उचित लगेगा, वही किया जाएगा.
‘मामले पर विचार किया जाएगा’
Name Plates Rules गौरतलब है कि भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश चर्चा में है. वहां कांवड यात्रा के रास्ते में आने वाले होटल, ढाबों, फल समेत अन्य दुकानों के सामने नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी हुआ है, जिसको लेकर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है.
Name Plates Rules
Name Plates Rules बता दें कि धमतरी के हरदिहा साहू समाज भवन में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें शामिल होने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचे थे. धमतरी टंकराम वर्मा से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या इस तरह का नियम छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी इस मामले पर विचार किया जाएगा और जो उचित लगेगा, वही किया जाएगा.