Up पुलिस ने अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेगी
अनवर ढेबर को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार एल, आज रात ही लेकर होगी रवाना। ढेबर के परिजन दहशत में, गाड़ी पलटने के नाम से कुख्यात है यूपी पुलिस !
छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले में मुख्य आरोपी अनवर देवर को यूपी एसटीएफ ने जमानत में छुटते ही रायपुर जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। अनवर की गिरफ्तारी को लेकर काफी नाटक की घटनाक्रम हुआ। यूपी पुलिस देर रात ही अनवर को लेकर रवाना होगी और लखनऊ के संबंधित कोर्ट में पेश करेगी।
एनकाउंटर और गाड़ी पलटने के नाम से कुख्यात UP पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद अनवर ढेबर के परिजन दहशत में है और पूरी ताकत लगा रहे हैं कि कुछ भी कर के अनवर की गिरफ्तारी रुक जाए। कैसे
बता दें की अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह,AP त्रिपाठी समेत 7- 8 आरोपियों पर शराब घोटाला करने की नीयत से UP में करोड़ों की संख्या में नकली होलोग्राम बनाने के आरोप में अपराध दर्ज है ।
छत्तीसगढ़ समेत यूपी पुलिस ने भी अनवर समेत तमाम लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हुआ है।
रायपुर जेल से रिहा होने पर UP पुलिस अनवर को जेल के बाहर हो गिरफ्तार करने पहुंची थी , जहां परिजनों ने हवाला दिया कि अनवर को मेडिकल बेसिस पर जमानत मिली है और उसे निजी अस्पताल के एंबुलेंस बैठा दिया और अस्पताल की तरफ ले जाने लगे।
इस दौरान पुलिस और अनवर ड के परिजन आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ने लगा मौके की नजाकत को देखते हुए रायपुर पुलिस एंबुलेंस को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंची । जहां घंटे तक नाटकीय उठापटक होती रही। अनवर के वकीलों के मौजूदगी में पुलिस ने यह जानकारी दी की आज रात ही UP पुलिस अनवर ढेबर को लेकर रवाना होगी।