नंगा कर कराते थे डांस… जबरन पिलाते थे बीयर, कारोबारियों ने तीन युवतियों के साथ पार कीं दरिंदगी की हदें!

UP News उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांदा में तीन युवतियों का यौन शोषण किया गया। आरोप कारोबारियों पर लगा है। तीन कारोबारियों पर नौकरी देने के बहाने उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। वहीं, मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। तीन युवतियों के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने अब तक न तो मेडिकल परीक्षण कराया न बयान दर्ज कराए हैं। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण बुधवार को कराया जाएगा। साथ ही मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए जाएंगे।
UP News
जबरन बियर पिलाते, निर्वस्त्र कर डांस कराते: आरोप


एक कारोबारी ने आरोपों को बताया गलत, दो ने चुप्पी साधी
नशे में होने पर आरोपी युवतियों के साथ करते थे दुष्कर्म
नवीन के माध्यम से आरोपियों के चंगुल में फंसी युवतियां

