प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस : एक साथ 46 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट
UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने साल बदलने के साथ ही प्रशासनिक ढांचा भी बदल दिया है। नए साल पर यूपी में 46 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह वीजा पासपोर्ट सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। वहीं, एल वेंकटेश्वरलू को वर्तमान पद के साथ कई अन्य जिम्मेदारियों दी गई हैं। वेंकटेश्वरलू को प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश, शासन-जनजाति विकास उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक, यूपी सिडको निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा-छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तरप्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।
UP IAS Transfer
02012025-1- by Rudra Nath Thakur on Scribd