हां, मैंने गलती की… कैमरे पर कैदी के साथ संबंध बनाते करते पकड़ी गई जेल अधिकारी ने कबूला गुनाह

UK Prison Video News: ब्रिटेन की जेल अधिकारी, जिनका कैदी के साथ सेक्स करते हुए वीडियो सामने आया था, ने पब्लिक ऑफस में दुर्व्यवहार करना स्वीकार किया है. 30 वर्षीय लिंडा डी सूसा अब्रेउ, दक्षिण लंदन की एचएमपी वांड्सवर्थ जेल में ड्यूटी पर थी, जब उसने 27 जून को एक कैदी की कोठरी में एंट्री की और उसके साथ सेक्स किया. इस पूरी घटना को एक अन्य कैदी ने रिकॉर्ड किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बाद में एचएमपी वैंड्सवर्थ स्टाफ ने उसकी पहचान की और हीथ्रो एयरपोर्ट पर मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट में स्वीकारा दोष
UK Prison Video News बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम लंदन के फुलहम निवासी डी सूसा अब्रेउ ने आइलवर्थ क्राउन कोर्ट में एक सुनवाई में पब्लिक ऑफिस में गलत व्यवहार के केस में दोषी होने की दलील दी. अभियोजन पक्ष आरोप यह था कि डी सूसा अब्रेउ ने एक कैदी के साथ यौन संबंध बनाने के लिए जेल अधिकारी के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करके जानबूझकर सार्वजनिक कार्यालय में मिसकंडक्ट किया था.
‘सूसा ने गलत तरीक से सोचा‘
UK Prison Video News मैड्रिड के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले एयरपोर्ट से डी सूसा अब्रेउ ने जेल फोन करके कहा कि वह काम पर वापस नहीं लौट रही है और उसका पति उसके डिवाइस वापस कर देगा. पुर्तगाली पासपोर्ट रखने वाली डी सूसा अब्रेउ को सशर्त ज़मानत दी गई और उसे 7 नवंबर को आइलवर्थ क्राउन कोर्ट में पेश होना है.
UK Prison Video News
क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के टेटेह तुर्कसन ने कहा, ‘यह जनता के भरोसे का चौंकाने वाला उल्लंघन था. डी सूसा ने गलत तरीके से सोचा कि वह ज़िम्मेदारी से बच जाएगी.’ उन्होंने कहा कि डी सूसा के पास ‘अपने खिलाफ दर्ज केस की मजबूती के कारण यह स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था कि वह दोषी थी.’