रायपुर के सिलतरा इलाके में हादसा, हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में जिंदा जले 2 युवक, दोनों की मौत

Accident In Siltara रायपुर : राजधानी रायपुर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में 2 ऑपरेटर्स की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्लांट में क्रेन टूट जाने की वजह से हादसा हुआ। गर्म लावा से झुलसकर दोनों की जान चली गई। मामला सिलतरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में ​​​​एक मजदूर का नाम सोनू राय है। वह क्रेन ऑपरेटर था। वहीं दूसरे का नाम जितेंद्र श्रीवास है। दोनों क्रेन ऑपरेटिंग का काम करते थे। दोनों युवक किराए का मकान लेकर रहते थे। नाइट ड्यूटी में थे।

कैसे हुआ हादसा ?

Accident In Siltara जानकारी के अनुसार क्रेन में गर्म लोहे के लावे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा था। ट्रांसफर का काम चल ही रहा था, तभी क्रेन टूट कर जमीन पर गिर गई। दोनों क्रेन ऑपरेटर गर्म लावे की चपेट में आ गए। । प्लांट में हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। राहत बचाव कार्य शुरू किया। हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है।

पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजे गए शव

पुलिस ने बताया कि क्रेन के मलबे में दबे ऑपरेटर्स के शवों को बाहर निकल लिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

Accident In Siltara फैक्ट्री प्रबंधन ने परिजनों को नहीं दी जानकारी

वहीं इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों  ने फैक्ट्री प्रबंधन गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया की प्रबंधन ने हादसे की जानकारी नहीं दी। हादसे की सूचना मृतक के साथी कर्मचारियों ने दी है। मृतक के परिजन फैक्ट्री प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

You may have missed

Exit mobile version