Advertisement Carousel

Tiktok News: भारत में हट गया टिकटॉक से बैन, 5 साल बाद अनब्लॉक हो गई वेबसाइट? जानिए सच क्या

Tiktok Ban News: आजकल किसके मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम रील नहीं है. हर कोई रील पर रील बना रहा और देख रहा. जब रील नहीं था, तब एक चाइनीज ऐप का बोलबाला था. वह ऐप भारत में खूब छाया. कोरोना लॉकडाउन तक लोगों ने खूब वीडियोज बनाए. उसका नाम है टिकटॉक. मगर कोरोना काल के बाद से ही भारत में टिकटॉक का अस्तित्व खत्म हो गया. भारत में टिकटॉक पिछले पांच सालों से बैन है. अब इसके शुरू होने की खबरें हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत से टिकटॉक पर से बैन हट गया. टिकटॉक ऐप और उसकी वेबसाइट अनब्लॉक हो चुकी है. अब लोग टिककॉक पर भी वीडियो बना सकेंगे. मगर इस दावे की हकीकत क्या है, चलिए जानते हैं.

Tiktok Ban News:

दरअसल, भारत में चीनी शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक की वेबसाइट के 5 साल बाद फिर से अनब्लॉक होने की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया यूजर लगातार अलग-अलग पोस्ट में दावा कर रहे हैं कि टिकटॉक की आधिकारिक वेबसाइट भारत में फिर से खुल रही है. इससके बाद इसकी वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं. लोगों को लग रहा है कि अब रील की तरह टिकटॉक पर भी उन्हें वीडियोज बनाने के मौके मिलेंगे. इस खबर पर तो अब सियासत भी होने लगी है. मगर सरकार ने इस पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है.

सरकार ने क्या जवाब दिया

भारत सरकार ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ से जुड़ी खबरों पर सफाई दी है. सरकार का कहना है कि टिकटॉक से रोक हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. सरकार के एक सूत्र ने कहा, ‘भारत सरकार ने टिकटॉक से रोक हटाने कोई आदेश जारी नहीं किया है. ऐसा कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है.’ कुछ लोगों द्वारा ‘टिकटॉक’ वेबसाइट तक पहुंचने में सक्षम होने के दावे के बाद विरोधाभासी रिपोर्ट सामने आने लगीं. यहां बता दें कि टिकटॉक का मोबाइल ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है.

कब से और क्यों है बैन

Tiktok Ban News: टिकटॉक कोरोना काल में खूब छाया. मगर चीन संग विवाद के बाद इसे बैन कर दिया गया. जून 2020 में भारत सरकार ने गलवान घाटी में भारत-चीन सैन्य टकराव के बाद टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था. सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा गोपनीयता के आधार पर यह फैसला लिया था. उस समय भारत टिकटॉक का सबसे बड़ा विदेशी बाजार था. हर कोई टिकटॉक पर शॉर्ट वीडियो बना रहा था. गलवानी घाटी का संघर्ष नहीं होता तो शायद टिकटॉक पर बैन भी नहीं लगता.

क्यों टिकटॉक की वापसी की हो रही चर्चा?

Tiktok Ban News: अब सवाल है कि आखिर सोशल मीडिया पर अफवाह क्यों उड़ा जा रही है? दरअसल, इसकी असल वजह है भारत और चीन के बीच रिश्तों में घुल रही मिठास. अमेरिका संग टैरिफ पर तकरार के बीच भारत और चीन के रिश्ते अब पटरी पर लौटने लगे हैं. चीन के भी तेवर बदले हैं. पीएम मोदी भी चीन दौरे पर जाने वाले हैं. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि अब जब भारत और चीन के रिश्ते जब सामान्य होने लगे हैं तो ऐसे में टिकटॉक पर से बैन भी हट सकता है. कुछ यूजर दावा कर रहे हैं कि टिकटॉक की वेबसाइ केवल होमपेज तक खुल रही है. मगर इससे आगे कुछ नहीं हो रहा. हालांकि, सरकार ने इस पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.