रायपुर World Muay Thai Championship: अंटालिया, टर्की में आयोजित IFMA वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टिकेश्वरी साहू ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। टिकेश्वरी ने वाए क्रू (एकल प्रदर्शन) इवेन्ट में 9वीं रैंकिंग हासिल कर भारत और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
World Muay Thai Championship 70 देशों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला
वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में 70 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें टिकेश्वरी साहू ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टिकेश्वरी की इस उपलब्धि पर IFMA महासचिव स्टीफन फॉक्स ने व्यक्तिगत बधाई दी है।
भारतीय टीम की उम्मीदें
World Muay Thai Championship: अब देर रात “माई म्यू” (Mai Muay) टीम इवेन्ट के विश्व के प्रथम चार स्थानों का निर्धारण होगा। छत्तीसगढ़ की टिकेश्वरी साहू और अरुणाचल की पनि मंजू ज़ोराम की भारतीय टीम प्रथम चार में आने के लिए जोर लगाएगी। यदि भारतीय टीम प्रथम चार में आती है तो भारत के लिए पदक जीत सकती है।
टिकेश्वरी की उपलब्धि पर बधाई
टिकेश्वरी की उपलब्धि पर म्यूथाई फेडरेशन UMAI और छत्तीसगढ़ राज्य म्यूथाई संघ के पदाधिकारियों ने अनेकानेक बधाई दी है। टिकेश्वरी की इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ के खेल जगत में खुशी की लहर है।