सरकारी स्कूल में अश्लीलता : चपरासी ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

Peon Is Doing Obscene Acts With The Girl कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर के एक सरकारी स्कूल मेे अश्लीलता का मामला सामने आया है. वायरल हो रहे एक वीडियो में स्कूल का चपरासी छात्रा के साथ स्कूल में अश्लील हरकत नजर आ रहा है. घटना से ग्रमीणों में आक्रोश है. वहीं इस मामलें में जांच टीम गठित की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग कार्रवाई करने की बात कह रहा है.

Peon Is Doing Obscene Acts With The Girl

You may have missed

Exit mobile version