टीचर का हुआ ट्रांसफर तो 133 बच्चों ने भी छोड़ दिया स्कूल, फिर..

Teacher Transfer : टीचर-स्टूडेंट का आपस का रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है. जिसमें त्याग, समर्पण, प्रेम और अनुशासन की ऐसी मिलावट होती कि रिश्तों की खुशबू पूरी जिंदगी महकती रहती है. टीचर-स्टूडेंट के रिश्तों के बीच किस तरह प्रेम हो सकता है, उसकी एक बानगी हैदराबाद से आई है. तेलंगाना में एक सरकारी टीचर के लिए बच्चों ने जो किया है, उसे जो भी सुन रहा है, हैरान है.

टीचर दिवस के पहले ही बड़ा गिफ्ट

हैदराबाद में एक सरकारी टीचर के जे श्रीनिवास (53) का तबादला हुआ था. टीचर दिवस के पहले ही बच्चों ने अपने टीचर को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है.

आइए जानते हैं क्या है मामला

You may have missed

Exit mobile version