India vs England T20 Series : टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की जोरदार वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ऋषभ पंत-शिवम दुबे OUT

India vs England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चुन ली गई है. बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा. फिर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी. वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीम का चयन नहीं हुआ है.

आज मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्या होने वाला है खास ?

India vs England T20 Series: अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 13 महीने बाद टीम इंडिया में वापस लौट आए हैं. वह चोट के कारण नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बाद से बाहर थे. वह भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं.

India vs England T20 Series: पंत से आगे निकले ध्रुव जुरेल

टी20 सीरीज के लिए विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का सेलेक्शन नहीं हुआ है. ध्रुव जुरेल को उनके ऊपर तरजीह दी गई है. वह संजू सैमसन के बाद टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे. जुरेल को जितेश शर्मा की जगह चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल दिखाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी फिर से टी20 टीम में वापस लौट आए हैं. रमनदीप सिंह के स्थान पर उनका चयन हुआ. एक अन्य ऑलराउंडर शिवम दुबे को टीम से बाहर कर दिया गया है.

 

अभिषेक की बच गई जगह

India vs England T20 Series: अभिषेक शर्मा की जगह टीम में बच गई. टी20 इंटरनेशनल में अच्छी शुरुआत के बाद लगातार जूझने वाले अभिषेक पर बाहर होने का खतरा था. अपने दूसरे मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक लगातार सात पारियों में 50 रनों तक नहीं पहुंच पाए थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका में अपनी पिछली दो पारियों में 50 और 36 रन बनाए थे. इस कारण टीम में उनकी जगह बची रह गई.

You may have missed

Exit mobile version