Team India Record : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी। इस बीच हम आपको बताएंगे कि वनडे में रायपुर के मैदान पर अभी तक टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
रायपुर में अब तक खेला गया है सिर्फ एक वनडे मैच
Team India Record : भारतीय टीम ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है और वहां उन्हें जीत मिली थी। इस मैदान पर एकमात्र वनडे मैच टीम इंडिया ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद से इस मैदान पर अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो वो एक लो स्कोरिंग मैच था।
रोहित शर्मा के बल्ले से आया था अर्धशतक
Team India Record : उस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया था। रन चेज में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था, वह 51 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए थे। शुभमन गिल उस मैच में 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे। मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके थे, इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था।
Team India Record : रांची वनडे में विराट ने लगाया था शतक
बता दें कि रांची में हुए पहले वनडे में विराट कोहली ने 135 रनों की पारी खेली थी। जबकि रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए थे। इन दोनों प्लेयर्स ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब रायपुर में एक बार फिर सभी की नजरें रोहित और कोहली पर होगी। इस मैच में भी ये दोनों खिलाड़ी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इस सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-0 से आगे है।




