Good Touch Bad Touch: महिला टीचर ने लड़कों को सिखाया ‘गुड टच-बैड टच’, लोग बोले- यह वीडियो हम अपने बच्चों को जरूर दिखाएंगे!

Good Touch Bad Touch

Good Touch Bad Touch आज के समय में बच्चों को ‘गुड टच बैड टच’ का अर्थ बताना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। हर स्कूल में खासकर बच्चियों को यह शिक्षा दी जाती है, ताकि कम उम्र से उन्हें पता हो कि उन्हें कोई गलत तरीके से तो नहीं छू रहा है। इसके पहले भी कई ऐसे वीडियोज वायरल हो चुके हैं। लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट की जनता का ध्यान खींचा है।

Good Touch Bad Touch

Good Touch Bad Touch जिसकी वजह है कि टीचर सिर्फ बच्चियों को नहीं बल्कि लड़कों को भी गुड टच और बैड टच का मतलब सिखा रही है। लड़कों को भी यह पता होना चाहिए कि कुछ टच विश्वसनीय लोग प्यार से गाल छू सकते हैं या गले लग सकते हैं। लेकिन टीचर साथ ही यह भी बताती है कि कैसे चेस्ट एरिया पर हाथ डालना या कमर के नीचे छूना बैड टच कहलाता है।.

Good Touch Bad Touch Reddit पर शेयर किए गए इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को @sixty9e नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देख चुके लोग टीचर की बढ़चढ़ कर तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि, आज के समय में ऐसी टीचर्स की ही जरूरत समाज को है.

Exit mobile version