Teacher Burns Hands Of Student क्या कोई टीचर अपने स्टूडेंट का हाथ जला सकता है, वो भी महज इस वजह से की स्टूडेंट की राइटिंग खराब थी….इस बात को सुनकर यकीनन आप चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है. हैरान करने वाला ये मामला महाराष्ट्र का है. जहां एक टीचर ने खराब लिखावट की वजह से पहले एक छात्र की पिटाई की फिर उसके हाथ भी जला दिए. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई में खराब लिखावट की वजह से 7 साल के एक छात्र की पिटाई करने और उसके हाथ जलाने के आरोप में कुरार पुलिस ने एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है. यह घटना कुरार विलेज की एक पॉश बिल्डिंग में हुई, जहां यह टीचर रहती है और ट्यूशन पढ़ाती है.