Advertisement Carousel

खराब हैंडराइटिंग की वजह से टीचर ने जलाए 7 साल के मासूम छात्र के हाथ, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Teacher Burns Hands Of Student क्या कोई टीचर अपने स्टूडेंट का हाथ जला सकता है, वो भी महज इस वजह से की स्टूडेंट की राइटिंग खराब थी….इस बात को सुनकर यकीनन आप चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है. हैरान करने वाला ये मामला महाराष्ट्र का है. जहां एक टीचर ने खराब लिखावट की वजह से पहले एक छात्र की पिटाई की फिर उसके हाथ भी जला दिए. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक मुंबई में खराब लिखावट की वजह से 7 साल के एक छात्र की पिटाई करने और उसके हाथ जलाने के आरोप में कुरार पुलिस ने एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है. यह घटना कुरार विलेज की एक पॉश बिल्डिंग में हुई, जहां यह टीचर रहती है और ट्यूशन पढ़ाती है.

खराब हैंड राइटिंग के कारण जलाए छात्र के हाथ

Teacher Burns Hands Of Student कुरार पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी ने बताया कि कुरार विलेज के दिंडोशी कोर्ट के पास एक बिल्डिंग में प्राइवेट ट्यूशन चलाने वाली इस टीचर ने बच्चे के हाथ मोमबत्ती से सिर्फ इसलिए जला दिए, क्योंकि उसकी लिखावट अच्छी नहीं थी. बच्चे की उम्र महज 7 साल की है. बताया जा रहा है कि टीचर ने बच्चे को उसकी खराब हैंड राइटिंग के लिए बार-बार डांटा और फिर सजा के तौर पर उसके दोनों हाथों को मोमबत्ती से जला दिया. इस भयानक हरकत से बच्चे के हाथों में गंभीर छाले पड़ गए. बच्चा रोता बिलखता रहा लेकिन टीचर को तरस नहीं आया. घर पहुंचने के बाद बच्चे ने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. जिसे सुनकर वो भी दंग रह गए.

पुलिस ने आरोपी टीचर को किया गिरफ्तार

Teacher Burns Hands Of Student नाराज परिजनों ने फौरन कुरार पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम को टीचर को गिरफ्तार कर लिया. छात्र के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया और टीचर को गिरफ्तार कर लिया हा.

Teacher Burns Hands Of Student टीचर को बोरीवली कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

पुलिस गुरुवार को आरोपी टीचर को बोरीवली कोर्ट में पेश करेगी और आगे की जांच के लिए उसकी रिमांड मांगेगी. पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की आगे जांच कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोषी को सही सजा मिले. वहीं इस घटना से मासूम बच्चा अभी सदमे में हैं इसके साथ ही अन्य लोगों में भी टीचर के प्रति बेहद नाराजगी है. हर कोई टीचर को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहा है. यह घटना दिखाती है कि शिक्षा के नाम पर कितनी क्रूरता हो सकती है.