एक की उंगली टूटी… 3 को आईं गंभीर चोटें, पढ़ाते वक्त खिड़की से बाहर देखने पर भड़का टीचर; छात्रों को बेरहमी से पीटा

Teacher brutally beats students तेलंगाना के भूपलपल्ली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शिक्षक ने खिड़की से बाहर देखने पर छात्रों को बेरहमी से पीट दिया. दरअसल, जिस वक्त शिक्षक छात्रों को क्लास में पढ़ा रहा था उसी दौरान एक छात्र खिड़की से क्लास के बाहर की तरफ देख रहा था. इससे शिक्षक आग बबूला हो गए और छात्र की जमकर पिटाई कर दी. शिक्षक की पिटाई से एक छात्र की उंगली टूट गई और तीन अन्य छात्र घायल हो गए. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

छत्तीसगढ़ के किसानों के खातों में आएंगे 12 हजार करोड़, CM साय ने सभा में की बड़ी घोषणा

Teacher brutally beats students

शिक्षक के पढ़ाने के दौरान छात्र खिड़की से बाहर देख रहा था इससे शिक्षक क्रोधित हो गया. उसने बच्चों को बेरहमी से पीट दिया. एक छात्र की उंगली में अचानक चोट लग जाती है और उसे अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले जाया गया है. पूरा मामला भूपालपल्ली जिले के भूपालपल्ली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का है. छात्रों की बेरहमी से पिटाई पर अभिभावकों ने जमकर विरोध किया. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आरोपी शित्क्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. डीईओ ने कहा कि छात्रों की पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पंचायत चुनाव : नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, आधी रात को घर में घुसकर उतारा मौत के घाट

शिक्षक की पिटाई से छात्र की उंगली टूटी

Teacher brutally beats students भूपलपल्ली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और जूनियर कॉलेज में एक अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक ने 9वीं कक्षा के छात्रों की छड़ी से पिटाई की. वहीं पिटाई के दौरान चार छात्र घायल हो गए, जिनमें से एक की उंगली टूट गई. घटना की जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजनों उसे अस्पताल ले गए और उसका इलाज कराया जा रहा है. जबकि तीन अन्य छात्रों के हाथों में मामूली चोटें आईं. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Astro Tips in hindi : अपने प्यार को गुलाब देते वक्त न करें ये गलती, बिगड़ सकती है बनती बात

आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Teacher brutally beats students छात्रों का कहना है कि जब कोई उनसे कहता था कि उन्होंने खिड़की से यह सब देखा है, तो अंग्रेजी की शिक्षक हमारी बात सुने बिना ही उन्हें पीट देते थे. वहीं शिक्षक ने 9वीं कक्षा के कुल 38 बच्चों को अंग्रेजी शिक्षक ने पीटा था. जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी मिलने पर वो छात्रावास पहुंचे और जांच की. उन्होंने कहा कि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

You may have missed

Exit mobile version