‘मुझे फुटबॉल की तरह लातें मारी’, राजधानी में छात्र की बेरहमी से पिटाई, टीचर ने मार-मारकर उधेड़ डाली चमड़ी

Teacher Beat Up A Student भोपाल,मध्यप्रदेशः-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल के शिक्षक ने 11वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. इस घटना में छात्र के दोनों पैरों की चमड़ी निकल गई है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है. इस शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी बनाई गई है जो इस मामले की गहराई से जांच करेगी. इस घटना ने एक बार फिर शिक्षकों द्वारा छात्रों के शारीरिक शोषण के मुद्दे को उजागर किया है.

आज मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्या होने वाला है खास ?

टीचर ने मार-मार के दोनों पैरों की उधेड़ी चमड़ी

Teacher Beat Up A Student दरअसल, यह पूरा मामला सेंट माइकल स्कूल का है. जहां शिक्षक ने 11वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. शिक्षक ने छात्र को इतना पीटा कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी छिल गई, जिससे परिवार में गुस्से का माहौल है. मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गई है. इस पर शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी बना दी है जो मामले की गहनता से जांच करेगी.  हालांकि, प्रिंसिपल ने मामले से अनभिज्ञता जताई है. जबकि डीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

CG Weather Update : कड़ाके की ठंड का जोरदार एहसास, छत्तीसगढ़ में बादल और कोहरे का प्रकोप

Teacher Beat Up A Student सर ने शूज से मारा है-छात्र

Teacher Beat Up A Student छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है. इस पर जांच कमेटी गठित की गई है. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी होने से इनकार किया है. पीड़ित छात्र ने बताया कि ‘अबान सर ने मुझे जूते से मारा है. जब मैं वहां खड़ा था तो वह मुझे फुटबॉल की तरह मार रहे थे. मेरा अपने दोस्त से झगड़ा हुआ था, इसलिए उन्होंने मुझे मारा. मुझे पहले भी पीटा गया है. लेकिन इस तरह कभी नहीं.’

छत्तीसगढ़ में आखिरकार खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, 32 से ज्यादा परीक्षाएं लेगा व्यापम

You may have missed

Exit mobile version