
Supreme Court: दरअसल, आवारा कुत्तों के मसले पर वकील अपनी दलील सुप्रीम कोर्ट की बेंच में रख रहे थे। उसी दौरान महिला ने भी अपनी बात रखी। उसने जजों के हस्तक्षेप और मामले पर ध्यान देने के लिए बेंच को शुक्रिया कहा। इसी दौरान महिला ने बेंच को You Guys कहकर संबोधित किया और इससे सुप्रीम कोर्ट का प्रोटोकॉल टूट गया। महिला की ओर से इस तरह संबोधन पर वहां मौजूद वकीलों ने उसके कान में कहा कि कोर्ट में इस तरह जजों को संबोधित नहीं किया जाता। इस पर महिला ने बेंच से माफी मांगी। महिला ने जस्टिस विक्रम नाथ और अन्य जजों से कहा कि उसे इस बारे में पता नहीं था।

Supreme Court:
Supreme Court: इस पर बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस विक्रम नाथ ने उदारता दिखाई। उन्होंने You Guys कहने वाली महिला से कहा कि कोई बात नहीं। ये ठीक है। इसके बाद जस्टिस विक्रम नाथ और बेंच के बाकी जजों ने आवारा कुत्तों के मामले में सुनवाई को आगे बढ़ाया। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की दलील पर तंज भी कसा। कपिल सिब्बल ने कहा था कि अगर कोई कटखना कुत्ता है, तो उसे सेंटर ले जाकर वैक्सीनेशन करा वापस उसकी जगह छोड़ा जा सकता है। इस पर बेंच ने तंज कसते हुए कहा कि अब आवारा कुत्तों की काउंसिलिंग होना ही बाकी रह गया है। कुत्तों को समझाया जाए कि वे किसी को काटें नहीं।



