summer vacation रायपुर। गर्मी की तपीश ने आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग को ग्रीष्मकालीन छुट्टी में संशोधन करने के लिए मजबूर कर दिया. विभाग ने ताजा आदेश में तमाम शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित किया है, जबकि पहले एक मई से 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया था. ताजा आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा
summer vacation
summer vacation इसके पहले छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा और स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की मांग की थी. विभाग के आदेश से बच्चे और उनके पालकों के साथ स्कूल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी लिखा था पत्र
summer vacation सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर स्कूलों में तत्काल प्रभाव से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की थी. उन्होंने पत्र में बताया था कि अप्रैल महीने में छत्तीसगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में तपती सड़कों और गर्म हवाओं ने बुजुर्गों को परेशान किया है, वहीं छोटे-छोटे मासूम बच्चों को भी स्कूल मजबूर है.
