आज मेरी सुहागरात है… फेसबुक पर कपल ने सारी हदें कर दी पार, लोग बोले- ठीक है भाई वीडियो भेज देना

Suhagraat Post शादियों का दौर चल रहा है. लोग जीवन के दूसरे पारी की शुरुआत के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. हालांकि, इस दौर में शादियों का रंग बदल चुका है. शादियां एक पारिवारिक उत्सव की जगह एक प्लान उत्सव में बदल चुकी हैं. शादियों में पारिवार के साथ इन्जॉय के बजाए लोग वर्चुअल दुनिया या कहें कि सोश मीडिया या फिर दिखावे पर ज्यादा जोर देते हैं. फिर भी शादियों का महत्व कम नहीं हुआ. शादी की तारीख से लेकर शादी की रात, सुहागरात के लिए कपल काफी एक्साइटेड रहते हैं. आज तो सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट मिल जाएंगे जहां आपको लोग अपनी फर्स्ट नाइट/सुहागरात की भी फोटोज या कपल के बीच हंसी-ठिठोली की तस्वीरें शेयर करते नजर आएंगे. ऐसा ही एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक कपल अपनी सुहागरात की तस्वीर शेयर किया है.

Suhagraat Post

Suhagraat Post सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर Rahul.Radha143 नाम की आईडी से एक कपल ने सुहागरात का फोटो शेयर किया है. फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘आज मेरा सुहागरात है.#photography’. यानी कि कपल अपनी सुहागरात को यादगार बनाने के लिए तस्वीरें ली हैं. इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. पहले पोस्ट में लड़का माथे पर किस कर रहा है. वहीं, दुल्हन क्यूट स्माइल कर रही है. वहीं, दुसरे फोटो में दुल्हन अपने पति को किस करती हुई दिख रही है. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक किया जा रहा है. इस पोस्ट को 37 हजार से अधिक लोगों ने लाइक और 3700 लोगों ने इस पर कमेंट किया है.

Suhagraat Post यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. कपल की एक्साइटमेंट लोगों को खुब भा रहा है, तो लोग प्राइवेट मोमेंट की तस्वीर शेयर करने पर भला बुरा भी कह रहे हैं. कई लोग मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर मजाक करते हुए लिखा है, ‘वीडियो भी डाल देना भाई, प्रैक्टिस रहेगा मेरा भी फ्यूचर मे काम आयेगा.’ एक अन्य ने लिखा, ‘आज भारत पाकिस्तान का मैच है कृपा मैच देखना ना भूलें.’ एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा किए आप मुझे ये न्यूज बता दिए.’ एक अन्य ने मजाक में लिखा, ‘लाइव का इंतजार कर रहा हूं भाई आज हो जाएगा.’

You may have missed