सरकारी स्‍कूल में बीयर पार्टी: छात्राओं ने क्‍लास में छलकाई जाम, फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

Students Drank beer In School बिलासपुर।  बिलासपुर में शासकीय स्कूल में बीयर पार्टी और नशाखोरी करने का मामला सामने आया है। बर्थ डे पार्टी मनाने के नाम पर स्कूली छात्राओं ने जमकर बीयर पार्टी की है। स्कूल के क्लास रूम में बीयर पार्टी मनाते छात्राओं का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दिया है।

चखने के साथ सजाया था टेबल

Students Drank beer In Schoolदरअसल, मामला मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का है। जहां शिक्षा का मंदिर दागदार हुआ है। पढ़ाई के इस मंदिर में जमकर जाम छलकाया गया है। स्कूल के छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी और नशाखोरी की है। छात्राओं के बीयर पार्टी का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है

बर्थडे सेलिब्रेट के दौरान छलकाए जाम

Students Drank beer In School बताया जा रहा है, बीते दिनों 12 वीं क्लास की एक छात्रा का बर्थडे था। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी करने का प्लान बनाया। क्लास रूम में ही बीयर और चखना के साथ टेबल सजाया गया। जिसके बाद छात्राओं ने जमकर बीयर पार्टी और नशाखोरी की। इस दौरान छात्राओं ने बकायदा बीयर के बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।

ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से की शिकायत

Bilaspur News:  बताया जा रहा है, छात्राओं के इस हरकत के दौरान स्कूल में टीचर भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी छात्राओं को स्कूल में शराबखोरी करने से नहीं रोका। इधर स्कूल में बीयर पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से की है। जिसके बाद बीईओ ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

Students Drank beer In School

बीइओ खुद इसके जांच के लिए स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राओं से पूछताछ की है। बीईओ का कहना है, बीयर पार्टी करते छात्राओं के फोटो जांच टीम को मिले हैं। प्रारंभिक जांच में स्कूल में बीयर पार्टी की बातें सामने आई है। स्कूल में शराबखोरी गंभीर मामला है। लिहाजा जांच रिपोर्ट के आधार पर अब मामले में आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।