छत्तीसगढ़ में 8वीं का छात्र पिस्टल स्कूल ले गया, शिक्षकों ने बरामद कर पुलिस बुलाई, पिता और चाचा को किया गिरफ्तार

Student Reached School With Pistol जांजगीर में हैरान करने वाला सामने आया है। वहां 8वीं का छात्र सोमवार को पिता की आलमारी में रखी देसी पिस्टल स्कूल लेकर पहुंचा, ताकि उन पर धौंस जमा सके। वह इसे दोस्तों को दिखाकर गलत हरकत कर पाता, इससे पहले ही इसकी भनक स्कूल के शिक्षकों को लग गई। उसके बैग की जांच में शिक्षकों ने पिस्टल बरामद कर ली। उसके बाद इस बारे में सूचना पुलिस को दी गई।

Student Reached School With Pistol पुलिस सादे कपड़ों में स्कूल पहुंची। उसने बच्चे से पिस्टल के बारे में पूछताछ की। इस पर बच्चे ने बताया कि घर की अलमारी में पिस्टल रखी थी। उसने दोस्तों को बताया था कि उसके घर में हथियार रखे है जब दोस्तों ने उसकी बातों का यकीन नहीं किया, तो सबूत के तौर पर पिस्टल लेकर आया। बच्चे के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके पिता से पूछताछ की।

Student Reached School With Pistol बताया गया कि लड़का कुछ दिन पहले झारखंड के बासुकीनाथ अवैध तरीके से पिस्टल और तलवार खरीद लाया था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर बच्चे के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही बच्चे को किशोर न्यायालय में पेशकर बाल सुधार गृह में भेज दिया। पुलिस पता कर रही है कि आरोपियों ने पिस्टल कहां से खरीदी और उसे कैसे लेकर यहां तक पहुंचे।

Student Reached School With Pistol

सावन में जल चढ़ाने के लिए कुछ दिन पहले बासुकीनाथ गया था। वहां से अवैध पिस्टल हथियार सप्लायर से पिस्टल और तलवार 20 हजार रुपए में खरीदी थी। इन्हें उसने अपने भाई को रखने के लिए दिए थे। घर में पिस्टल को अलमारी में रख दिया। इस पर उसके बेटे की नजर पढ़ गई। बाद में बच्चो इसे स्कूल लेकर पहुंचा।

You may have missed

Exit mobile version