संबंध मुझसे बनाए, बात किसी और से करती है..’ लेडी कॉन्स्टेबल के प्यार में स्टूडेंट ने की खुदकुशी, फंदे पर मिली लाश

Student Commits Suicide: इंदौर, मध्यप्रदेश : इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में एक बीएड छात्रा प्रदीप रावत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शुव गुरुनानक कॉलोनी के मकान में फंदे से लटका हुआ मिला. प्रदीप रावत मूल रूप से धार के बांक टांडा का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि वह यहां जॉब के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता गांव में खेती-किसानी करते हैं. परिजनों के अनुसार, प्रदीप का अफेयर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक महिला आरक्षक से था और दोनों के बीच शादी की बात भी चल रही थी. प्रदीप ने सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं, जिसमें उसने महिला आरक्षक से परेशान होने का जिक्र किया है.

शोएब ने पत्नी मंजू के अतरंग वीडियो इंटरनेट पर डाले, पिता ने विरोध किया तो पत्नी और बहन को मौत के घाट उतारा, कोर्ट ने सुनाई डबल आजीवन कारावास की सजा

प्रदीप ने 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

Student Commits Suicide: प्रदीप रावत ने मरने से पहले 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उसने लिखा- मैं अपने आप से परेशान हो चुका हूं. खुशबू (बदला हुआ नाम) से 2017 से प्यार करता हूं. मैंने आगे रहकर इसे प्रपोज नहीं किया, खुशबू ही मुझे पसंद कर बात करने लगी. बाद में मुझे पता चला कि वो गांव के किसी लड़के से पहले से ही बात करती है. मुझे पता चला तो मैंने खुशबू को बोला कि चाहे तो उससे ही बात करो या मुझसे. उसने लड़के से बात नहीं करने का प्रॉमिस किया और धीरे-धीरे उससे बात बंद कर दी. फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी. इसका पता चलने के बाद उससे भी बात बंद कर दी.हमारी बातें आगे होती रहीं.

लिखा-भरोसे में रखकर बनती रही संबंध

Student Commits Suicide:2022 में खुशबू पुलिस एग्जाम में क्वॉलिफाई हुई। मैंने उसकी बहुत मदद की. मुझे डर था अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी, लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही. नौकरी के दो साल बाद खुशबू बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी. इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट से लगी. खुशबू के घर वालों से सगाई की बात चली, लेकिन बाद में खुशबू ने बताया कि वह मुझसे शादी नहीं करेगी क्योंकि वह नौकरी नहीं करता.

कान का झुमका, मोबाइल, ATM कार्ड सब दो… महिला ने कहा- कुछ भी नहीं घर में, फिर चोर KISS कर भाग निकला

भाई को भेजा सुसाइड नोट

प्रदीप के पिता राजू ने बताया कि सोमवार को वह आलीराजपुर में खुशबू के घर गए थे, यहां दोनों की शादी को लेकर बात पक्की हो गई. लेकिन उसी दिन से प्रदीप और खुशबू के बीच फोन पर झगड़ा चल रहा था. मंगलवार दोपहर को प्रदीप ने अपने भाई प्रकाश को मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजा.

Student Commits Suicide: मांगी थी माफी

2024 में प्रदीप और खुशबू के झगड़े के बीच खुशबू ने उसे लिखित में माफीनामा दिया था. इसमें खुशबू ने लिखा- ‘हमारे बीच गलतफहमी की वजह से झगड़ा होता है, इसकी जिम्मेदार मैं हूं. इसमें मेरी गलती है. किसी भी घटना के घटने का कारण मैं हूं, क्योंकि मैं झूठी हूं. गलत हूं’. इस नोट के आखिर में लिखा- ‘मैं आपके ही साथ हूं और कहीं नहीं जा रही. आगे कोई गलती नहीं करूंगी. आप शादी करना चाहते हो, तो मैं आपसे ही शादी करूंगी. बस अभी नहीं, मुझे अभी 2 साल तक शादी नहीं करनी.

You may have missed