कोचिंग टीचर ने दी रेप केस में फंसाने की धमकी तो स्टूडेंट ने किया सुसाइड, इंग्लिश टीचर से हुआ था लव अफेयर

Student Commits Suicide इंदौर के भागीरथपुरा में रहने वाले स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मंगलवार को उसे कोचिंग क्लास की टीचर ने रेप केस में फंसाने की धमकी देकर महिला थाने में शिकायत की थी। स्टूडेंट के पिता ने आरोप लगाया कि कहा कि 45 हजार रुपए दिए तब पुलिस ने बेटे को छोड़ा। इसके बाद वह घर आकर खूब रोया और अपने कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया। परिवार ने आरोप लगाया कि कोचिंग टीचर उसे परेशान कर रही थी। उसने धमकी भरे और झूठे केस में फंसाने के कई मैसेज भी किए थे। इनके स्क्रीन शॉट परिवार पुलिस को सौंपे हैं।

Student Commits Suicide

पुलिस के मुताबिक मृतक स्टूडेंट का नाम गौरव पुत्र राजू हाड़ा (19 साल) है। वह बीफार्मा का स्टूडेंट है। मंगलवार रात में छोटी बहन ने उसे फंदे पर लटके देखा। इसके बाद पिता को सूचना दी। उसे नजदीक के अस्पताल ले गए। यहां से उसे एमवाय भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज उसका पोस्टमार्टम होगा।

कोचिंग क्लास की टीचर कर रही थी प्रताड़ित

Student Commits Suicide परिवार ने आरोप लगाया कि नंदा नगर में 11 माह पहले बेटा निजी कोचिंग पर इंग्लिश पढ़ने जाता था। यहां पढ़ाई के दौरान उससे उम्र में तीन-चार साल बड़ी टीचर से अफेयर हो गया। इसके बाद टीचर उसे अलग-अलग तरह से ब्लैकमेल करने लगी। अन्य लड़कियों से बात करने से रोक टोक करने लगी। कई बार रुपए भी लिये। पिता ने एक बार रुपए चुराते पकड़ा तो गौरव ने बताया कि टीचर उसे ब्लैकमेल कर रही है।

रेप केस में फंसाने की धमकी दी

Student Commits Suicide परिवार ने आरोप लगाया कि गौरव को टीचर ने रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर मैसेज करने लगी। फिर गौरव की शिकायत करने थाने पहुंच गई। परिवार ने आरोप लगाया कि दो महिला पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को गौरव को धमकाया। उसके पिता से 45 हजार रुपए लिये तब छोड़ा। परिवार मामले में महिला थाने का घेराव करने की बात की है। महिला थाना टीआई कौशल्या चौहान ने बताया कि मामला थाने आया था। दोनों ने समझौता कर लिया था। थाने में किसी भी पक्ष से पुलिस ने पैसे नहीं लिए हैं। ये आरोप झूठे हैं।

You may have missed

Exit mobile version