बीच सड़क गुंडई, फॉर्च्यूनर से छात्र को खींचा; लात-घूसों से खूब पीटा; वीडियो से मचा हड़कंप
Student Beaten In Noida उत्तर प्रदेश नोएडा में आए दिन सड़क पर मारपीट के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी क्रम में आज एक और वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 3 लड़के फॉर्च्यूनर से छात्र को निकालकर लात-घूसों से उसे पीटते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि यह घटना सेक्टर-126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 की बताई जा रही है।
वीडियो से मचा हड़कंप
Student Beaten In Noida सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले कुछ लड़के सड़क पर खड़ी फॉर्च्यूनर के पास आते हैं। फिर एक लड़के के कार से निकलते ही उसके साथ मारपीट करने लगते हैं। मारपीट के दौरान लड़का गाड़ी के पास गिर जाता है, जिसके बाद उसपर लात-घूसों की बारिश की जाती है। आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गाड़ी में एक लड़की भी बैठी होती है, जो लड़कों के चले जाने के बाद गाड़ी से निकलती है और फिर युवक को संभालती है।
नोएडा में बीच सड़क गुंडई, फॉर्च्यूनर से छात्र को खींचा; लात-घूसों से खूब पीटा pic.twitter.com/fxGt8g6ZvC
— Kunal Verma (@thekunalverma) April 13, 2024
जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, वीडियो से गाड़ी की पहचान कर ली गई है और पीड़ित युवक से भी संपर्क किया जा रहा है। हालांकि, इनसब में एक कन्फ्यूजन ये है कि वीडियो कब की है, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है।
Student Beaten In Noida पुलिस ने क्या कहा?
Student Beaten In Noida घटनाक्रम का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पीड़ित लड़के की पहचान होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि लड़ाई किस बात की थी और उसके साथ मारपीट क्यों की गई। इसके बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल आरोपियों की पहचान के लिए एक टीम बनाई गई है। जल्द ही पुलिस की ओर से कोई अपडेट दिया जा सकता है।