Advertisement Carousel

रायपुर जिले में 5 लाख से ज़्यादा लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटे, डेढ़ लाख से ज़्यादा फर्जी वोटर निकले

SIR In Raipur: रायपुर. SIR यानी विशेष गहन मतदाता सूची पुरीरक्षण की पहली प्रक्रिया को लेकर रायपुर से बड़ी खबर है। फार्म जमा करने की प्रक्रिया के बाद रायपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों से कुल 5 लाख 11 हजार 1 सौ 36 लोगों के नाम हटाए गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इनमें 1 लाख 50 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर के नाम थे मतदाता सूची में शामिल थे जो अब आगे काटे जाएंगे।

SIR In Raipur: बता दें की रायपुर जिले की जिले की पश्चिम,उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण विधानसभा समेत बलौदाबाजार, धरसीवां, आरंग और अभनपुर इन 8 विधानसभा में थे SIR प्रक्रिया शुरु होने के पहले कुल 20 लाख 3 सौ 87 मतदाता थे। इनमें से सिर्फ 14 लाख 89 हजार 2 सौ 51 लोगों के फॉर्म हुए। 5 लाख 11 हजार 1 सौ 36 लोगों के फार्म जमा नहीं हुए, इनमें 84 हजार 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

3 लाख 87 हजार 3 सौ 30 मतदाता कहीं और हो चुके हैं शिफ्ट हैं, यानी वे इन विधानसभा के अलावा कहीं और नाम जुड़वा चुके हैं। जबकि 23 हजार 1 सौ 80 ऐसे लोग हैं जिनका कोई अता- पता ही नहीं मिल रहा है।

SIR In Raipur:

अब तक की जांच में रायपुर ग्रामीण के बीरगांव, सोनडोंगरी, बोरिया खुर्द इलाके और रायपुर दक्षिण में बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता जोड़े जाने के संकेत मिल रहे हैं। जिनका अब कोई पता नहीं मिल रहा है।

SIR In Raipur: रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया की जिन लोगों यहां रहते हुए कटा है या वो छूट गए हैं वो फार्म 6 के साथ 23 जनवरी के पहले सारे दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।दस्तावेज पूरे होने पर ही उनका नाम जोड़ जाएगा अन्यथा नहीं।