गृहमंत्री बंगले में ही सो रहे हैं सब इंस्पेक्टर परीक्षा के अभ्यर्थी! जाने क्यों ?
SI Candidates: रायपुर: छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग लेकर गृहमंत्री के बंगले के हॉल में रुके हुए हैं। बुधवार रात अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री निवास में ही सोकर बिताई, उनके लिए खाने की भी व्यवस्था की गई। अभ्यर्थी अभी भी वहीं रुके हैं उनकी मांग है कि रिजल्ट जारी होते तक वे वापस नहीं जायेगे।
SI Candidates: दरअसल अभ्यर्थियों के लिए बुधवार का दिन काफी उलझन वाला रहा, एक तरफ मामले में लगी याचिकाओं को खारिज करते हुए हाइकोर्ट ने आदेश दिया कि सरकार 15 दिन के भीतर और संभव हो तो रिजल्ट और नियुक्ति आदेश जारी करे, तो वहीं बुधवार को ही रिजल्ट जारी करने की मांग लेकर अभ्यर्थियों को गृहमंत्री ने दिवाली या फिर कुछ और दिन तक इंतजार करने कहा है।
SI Candidates
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कोर्ट के आदेश के पूरा सम्मान होगा, भर्ती प्रक्रिया के विवाद खत्म कर सम्भव हुआ तो दिवाली तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 20 सितंबर को गृहमंत्री से मिले आश्वासन के बाद उनके निवास पहुंचे अभ्यर्थी इससे निराश हो गए, हालांकि गृहमंत्री ने उनके और परिजनों के साथ बैठकर लगभग 1 घंटे तक उनसे बात चित की ,कहा कि कुछ तकनीक पेंच न फंसे इसलिए सभी प्रकार से जांच के बाद जल्द रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा लेकिन अभ्यर्थियों ने इस पर असंतोष जताया और कहा कि जब तक रिजल्ट नहीं मिलेगा वो वापस नहीं जाएगा, इसके बाद गृहमंत्री की अनुमति से अभ्यर्थी उनके निवास के हॉल में ही सो गए।
आपको बता दें कि अभ्यर्थियों को 20 सितम्बर को आश्वासन मिला था कि अधिकतम 2 हफ्ते के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, 24 दिन गुजर जाने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो अभ्यर्थी धरना देने गृहमंत्री निवास पहुंचे है और वहीं रुके हुए है।