गोल बाजार का दुकानदार मिला संक्रमित, रायपुर से आज अभी तक 11 केस मिले

रायपुर। शॉपिंग के लिए बाजार जाने वाले लोगों के लिए चिंता की खबर है। रायपुर के गोल बाजार का एक दुकानदार कोरोना संक्रमित मिला है, स्वास्थ विभाग के सूत्रों के अनुसार रायपुर में सोमवार शाम तक 11 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। दस्तावेज देखने पर पता चला की व्यक्ति गोल बाजार का एक दुकानदार है। बीच गोल बाजार का एक दुकानदार कोरोना संक्रमित मिला है अधिकारियों के अनुसार इस दुकान में हर दिन सैकड़ों ग्राहक आते हैं इसलिए अच्छे से पड़ताल की जा रही है कि दुकानदार संक्रमण के दौरान घर में था या दुकान में बैठता था। उसके बाद ही आगे ही स्थिति को लेकर कुछ कहा जा सकेगा। वहीं दुकानदार के संक्रमित मिलने के बाद उनके कर्मचारी और परिजनों को भी क्वारंटाइन कर जांच करने की तैयारी की जा रही है और पूछताछ की जा रही कि इस दौरान व्यापारी कहां रहा।। संक्रमित व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं करने का प्रावधान है जिसके कारण नाम तो नहीं बताना संभव नही है लेकिन सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि उस दुकान से मिलती-जुलती आसपास और 4 दुकानें हैं और सभी का नाम एक सा है। व्यापारी के अलावा रायपुर से चार अन्य लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें एक व्यक्ति विदेश से लौटा है जबकि इसमें भर्ती एक व्यक्ति संक्रमित मिला है अन्य दो व्यक्ति की भी ट्रेवल हिस्ट्री बताई जा रही है। रायपुर से मिले केस में 2 7 साल के बच्चे हैं इसके अलावा विदेश से लौटने वाले छात्र भी संक्रमित पाया गया है

फाइल फोटो

79 Comments

  1. Palatable blog you procure here.. It’s hard to on elevated calibre article like yours these days. I justifiably recognize individuals like you! Rent care!! this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *