Advertisement Carousel

शिवनाथ नदी में बहे 4 युवक: चार में से 3 की डूबने से हुई मौत, एक की ग्रामीणों ने बचाई जान

Shivnath river accident सिमगा। छत्तीसगढ़ के सिमगा क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई। शिवनाथ नदी के एनीकट पर 4 दोस्त नहाने गए थे, तभी वे तेज बहाव में बह गए। एक युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया। हादसा बीते शाम का बताया जा रहा है।

Shivnath river accident

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो युवक करहुल गांव के निवासी थे, जो अपने दो बिलासपुर के दोस्तों के साथ नदी के किनारे नहाने पहुंचे थे। लेकिन नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण चारों गहराई में चले गए। उनमें से एक युवक ने बहाव के दौरान एनीकट के पत्थर को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

ऐसे हुआ हादसा

Shivnath river accident पुलिस के मुताबिक, चारों युवक नदी के बीचो-बीच पहुंच गए थे। अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और तीन युवक गहराई में समा गए। चौथा युवक एनीकट की दीवार से लंबे समय तक चिपककर बैठा रहा और मदद के लिए चिल्लाने लगा। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनते ही रस्सियों और डंडों की मदद से युवक को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सिमगा पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रात की खोजबीन के बाद तीनों युवकों का शव आज दोपहर में बरामद हुआ।

मृतकों की पहचान हुई

1. भावेश साहू, पिता संतराम साहू, निवासी तारबाहर, बिलासपुर।

2. मुकेश साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल।

3. दुलेश्वर साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल।

रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Shivnath river accident वहीं, सुरक्षित बचाए गए युवक का नाम युगल प्रकाश साहू है जो तारबाहर बिलासपुर जिले का निवासी है। हादसे के बाद उसे बेहोशी की हालत में बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। चार युवक शिवनाथ नदी में नहाने गए थे, घायल युवक के पीठ में काफी चोट आई हैं। जिसको अभी सिमगा से रेफर किया गया है। युवक का इलाज बलौदाबाजार जिला अस्पताल में जारी है। बाकी मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।