Shimla of Chhattisgarh: ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ है ये जगह, अद्भुत नजारा सफर को बनाएगा यादगार, देखिए वीडियो

Shimla of Chhattisgarh: कुदरत का जादू देखना है तो छत्तीसगढ़ आइए. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य आपका मन मोह लेगा. ऊंची-ऊंची पहाड़ी, घने जंगल, हरी-भरी वादियों के बीच से बहते झरने और नदियां ठंड और बारिश के दिनों में तो सौंदर्य चरम पर होता है. छत्तीसगढ़ नेचुरल ब्यूटी से भरा हुआ एक प्रदेश है. यहां आप कई जगहों पर अपना खाली समय बिता सकते हैं. सरगुजा जिले में स्थित मैनपाट भी एक ऐसा ही हिल स्टेशन है. इस जगह को ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ भी कहा जाता है.

Shimla of Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ का सरगुजा जिला मैनपाट में घूमने के लिए सबसे सुंदर स्थानों में से एक है. मैनपाट को ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ भी कहा जाता है. यहां का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है, वही ठंड में यहां की जगह कोहरे और बर्फ के चादर में ढक जाती है, यहां पूरे वर्ष लोग घूमने के लिए जाते है. लेकिन ठंड के दिनों में यहां सैलानियों की संख्या और भी बढ़ जाती है.

जमीन पर खूब उछलते हैं पर्यटक

Shimla of Chhattisgarh:  मैनपाट में बहुत से जगह देखने के लिए काफी प्रसिद्ध है. जिसमें जलजली (दलदली) एक ऐसी जगह है. जहां ऊंचे पहाड़ पर बसे मैनपाट के जलजली में जमीन गद्दे की तरह उछलती है. ऐसा लगता है मानो ये कोई जम्पिंग लैंड हो. दलदली की जमीन पर पैर रखते ही यहां जमीन किसी स्पंज की तरह हिलने लगती है. सैलानी इस जमीन पर खूब उछलते हैं और एन्जॉय करते हैं.

दलदली व स्पंजी जमीन का मौज

मैनपाट के दलदली जगह लगभग दो से तीन एकड़ जमीन फैला हुआ है. जहां पर बीच में कूदने से धरती गद्दे की जैसे हिलती है. स्थानीय द्वारा बताया गया कि कभी यहां जल स्त्रोत रहा होगा जो समय के साथ उपर से सूख गया. लेकिन अंदर से जमीन दलदली रह गई. इसी वजह से यह जमीन दलदली व स्पंजी लगती है. मैनपाट में घूमने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्यों से लोग आते है.

Jaljali Mainpat A Bouncing Land In Chhattisgarh (Daldali)

मेहता प्वाइंट झरना

Shimla of Chhattisgarh:  इसके साथ ही यहां उल्टापानी नाम से जगह है. यहां पानी का बहाव नीचे की तरफ से होकर ऊपर ऊंचाई की तरफ बहता है. इसके साथ ही कोई भी गाड़ी पहाड़ी से नीचे की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की तरफ लुड़कती है. यहां फिश प्वाइंट में रंगीन मछलियां तैरती है. जिसे देखकर लोगों का मन खिल उठता है. चारों तरफ लम्बे पहाड़ों और घाटियों से घिरा मेहता प्वाइंट झरना भी काफी प्रसिद्ध है.

Mainpat| Mini Shimla of Chhattisgarh| Famous Tourist Places To Visit In India| Travel Dairies| Today News in Hindi| Newstrack Samachar | Mainpat: छत्तीसगढ़ का शिमला | News Track in Hindi