क्रिकेट खेल रहे थे नगर पालिका के CMO, पुलिस ने किया गिरफ्तार,जानिए क्या है पूरा मामला..

CMO Arrested In Rape Case

शहडोल। CMO Arrested In Rape Case मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रविवार के दिन सीएमओ प्रभात बरकड़े क्रिकेट खेल रहे थे। इंदौर से आई पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि शहडोल के धनपुरी नगर पालिका में पदस्थ सीएमओ को इंदौर की एमआईजी थाने की पुलिस अपने साथ ले गई है।

CMO Arrested In Rape Case बताया जा रहा है कि इंदौर में पढ़ाई करने वाली युवती की सीएमओ बरकडे से मुलाकात हुई थी। सीएमओ युवती को इंदौर ,जबलपुर समेत अन्य स्थानों पर ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

CMO Arrested In Rape Case

CMO Arrested In Rape Case  जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी शादी करने से मुकर गया। जिसके बाद पीड़ित युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत की है। युवती ने थाने में शिकायत कर बताया था कि सीएमओ से उसकी मुलाकात हुई थी। जिसके बाद कई बार मुलाकात हुई। जब युवती शादी करने के लिए सीएमओ से कहने लगी तो सीएमओ मुकर गया। इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस सीएमओ से पूछताछ करेगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।