Serial killer exposed In Chhattisgarh: 5 साल पुराना ब्लाइंड डबल मर्डर का केस सुलझा, सीरियल हत्यारा पकड़ाया

Serial killer exposed in Chhattisgarh : बलौदा बाजार में महिलाओं की हत्या करने वाले एक सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  वहीं इस सीरियल किलर का खुलासा करना पुलिस के लिए इतना आसान नहीं था। बता दें कि इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को करीब पांच साल का समय लग गया।

हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

दरअसल, बलौदा बाजार के लवण थाना क्षेत्र के ग्राम भालूकोना के रहने वाले रामायण पटेल ने 29 मई, 2020 को लवन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी भतीजी अनुपम बाई अपने घर में अकेली रहती थी।  सुबह 7.30 बजे अनुपमा बाई का शव महानदी किनारे एक पेड़ के डंगाल से लटका हुआ मिला। इस सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने देखा कि मृतिका का शरीर पेड़ की डंगाल पर और पैर जमीन पर था। कपड़ा बिखरा हुआ, सिर पर काफी चोट लगी हुई थी।

2 साल बाद एक और महिला की हुई हत्या

इसी तरह की दूसरी घटना 13 मार्च, 2023 को भालूकोना में ही हुई। गांव के किशन यादव ने लवन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गांव के पनखट्टी तालाब पार स्थित मंदिर के पास भालूकोना निवासी गौरी बाई यादव (56 वर्ष) का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. जिसमें पुलिस ने पाया कि मृतिका घर में अकेली रहती थी। मृतिका के सिर, और चेहरा पर मारकर चोट पहुंचाया गया है। साथ ही शव पर घसीटने का निशान भी दिख रहा था। इस दौरान घटना स्थल में मिले महत्वपूर्ण साक्ष्यों, खून से लथपथ लकड़ी, एक लोहे का हंसिया आदि जब्त किया गया।

दोनों कत्ल में मिले साक्ष्य को पुलिस ने जांच के लिए भेजा

दोनों प्रकरणों में ग्रामवासियों से विस्तृत पूछताछ किया गया। साथ ही घटनास्थल का सुक्ष्म निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए। इसके साथ ही दोनों महिलाओं के रहन-सहन एवं दैनिक दिनचर्या का भी अध्ययन किया गया। साक्ष्यों के आधार पर इस हत्याकांड में गांव के ही एक संदेही तेजराम उर्फ कोंदा का नाम सामने आया।

संदेही को हिरासत में लेकर “साइन लैंग्वेज विशेषज्ञों” की मदद से उससे मनोवैज्ञानिक रूप से विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी ने एक सीरियल किलर की भांति दोनों महिलाओं की हत्या करना स्वीकार किया गया। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर एवं अन्य हथियार भी बरामद किया गया। पुलिस आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।