रायपुर में नाली में गिरे बुजुर्ग, तेज बहाव में डूब कर मौत
रायपुर के कलर्स मॉल के सामने नाली के तेज बहाव में गिरने के बाद एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई।
बुजुर्ग की पहचान कलर्स मॉल के पास मारुति रेसीडेंसी निवासी 82 वर्षीय राजेंद्र कुमार स्थापक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग 26 जुलाई को सुबह लगभग 6 बजे अपने फ्लैट से दूध लेने के लिए पास की एक दुकान जाने के लिए निकले थे।
कॉलोनी के पास कलर्स मॉल के करीब स्थित दुकान तब तक नहीं खुली थी।
इस पर बुजुर्ग ने नाली के पास बैठने का प्रयास किया लेकिन उनका बैलेंस बिगड़ गया, वो संभल नहीं पाए और नाली में गिर पड़े और बह गए।
इस दौरान वहां कोई नहीं था। काफी देर तक बुजुर्ग नहीं लौट तो परिजन परेशान हो गए और राजेंद्र नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शनिवार शाम को एक शव नाले में मिला। जिसकी पुलिस ने परिजनों से पहचान कराई। पुलिस फिलहाल मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Senior citizen drowned in drain found dead
![](https://www.khabarjordar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240728_014135.jpg)
![](https://www.khabarjordar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240728_014135-1.jpg)
![](https://www.khabarjordar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240728_014221.jpg)