OYO होटल में ‘रंगरेलियां’ मना रहे थे कपल्स, छापेमारी से मचा हड़कंप, वीडियो में देखें पूरा माहौल

SDM raid on OYO Hotel उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने गुरुवार को एक फर्जी ओयो होटल पर छापेमारी कर अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया. शाहबाजपुर तिगाही गांव स्थित इस होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच लड़कियों और चार लड़कों को हिरासत में लिया गया.

Mahakumbh 2025: ‘महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं’, सांसद महोदय का विवादित बयान

SDM raid on OYO Hotel छापेमारी के दौरान अन्य OYO संचालकों ने अपने होटल में ताला लगाकर भाग निकले, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया. प्रशासन का कहना है कि होटल प्रबंधन पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का शक है. पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच गहनता से कर रहे हैं.

पुलिस को बिना सूचना दिए एसडीएम ने की छापेमारी

SDM raid on OYO Hotel बता दें, पुलिस को बिना सूचना दिए एसडीएम ने गुप्त रूप से छापे की कार्रवाई की. इस मामले में हिरासत में लिए गए सभी युवक-युवतियों को थाने बैठाया गया है, जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.

SDM raid on OYO Hotel प्रशासन की सख्ती और अगली कार्रवाई

एसडीएम ने बताया कि ऐसी अवैध गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल के कागजी दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि कड़ी निगरानी में मामले की जांच निष्पक्षता से होगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में अब शासकीय कर्मचारियों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट हुआ जरूरी, मुख्य सचिव ने जारी किए सख्त निर्देश

You may have missed