School Reopen In Chhattisgarh: गर्मी की छुट्टियों के बाद छत्‍तीसगढ़ में आज से खुलेंगे स्‍कूल, तिलक लगाकर बच्‍चों का किया जाएगा स्‍वागत

School Reopen In Chhattisgarh: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरूआत आज 26 जून से शुरू हो रही है। स्कूल खुलने के साथ ही सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव (School Reopen in CG) मनाया जाएगा। इससे पहले 18 जून को स्कूल खुलना था, लेकिन गर्मी को देखते हुए इससे 26 जून को खोलने का निर्णय शासन ने लिया था।

Read More : CG Assembly Monsoon Session: 22 जुलाई को होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज, कुल 5 दिन चलेगा सत्र

School Reopen In Chhattisgarh: जानकारी के अनुसार पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत और मिष्ठान खिलाएंगे। साथ ही किताबें, स्कूल ड्रेस और साइकिल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पहले से निर्देश जारी कर दिया था। इधर, शासन ने पहले से कहा गया है कि इस बार कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। इसके लिए शिक्षकों को घर-घर जाकर संपर्क करने को भी कहा गया है। शाला प्रवेश उत्सव 15 जुलाई तक चलेगा।

School Reopen In Chhattisgarh:

School Reopen In Chhattisgarh: वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने और कक्षाओं को ठंडा रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

Read More : बाल-बाल बचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंच पर थे मौजूद तभी भरभराकर गिरा टेंट, मच गया हड़कंप