Advertisement Carousel

स्कूली ड्रेस, पीठ पर बस्ता और शराब खरीद रहीं दो छात्राएं, इस तस्वीर ने वायरल होते ही मचा दिया हड़कंप

School Girls Buying Alcohol: मंडला जिले के नैनपुर के शासकीय स्कूल की कुछ छात्राओं का शराब दुकान से शराब खरीदते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हुआ. इस तस्वीर के समाने आते ही कई सवाल खड़े हो गए, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की टीम तत्काल सक्रिय हुई और उक्स शराब दुकान पर पहुंचे मामले की जांच शुरू की.

School Girls Buying Alcohol:

School Girls Buying Alcohol:  प्रशासन ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने. प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि स्कूली छात्राओं को शराब बेची गई थी. ऐसे में यह शराब दुकान के लाइसेंस की शर्तों का बड़ा उल्लंघन है, क्योंकि नाबालिगों को शराब बेचना कानूनन अपराध है. सीसीटीवी के खुलासे के बाद एसडीएम ने आबकारी विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि छात्राएं अकेली थी या उनके साथ कोई और भी मौजूद था.

कार्रवाई की जाएगी

School Girls Buying Alcohol:  इधर, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो को लेकर लोगों में नाराजगी भी दिखाई दे रही है. लोग ठेका संचालक के खिलाफ  प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.