School Closed : छत्तीसगढ़ में जारी है बारिश का प्रकोप, इस जिले में बंद किये गए स्कूल
School Closed : छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में लगातार 4 दिनों से बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते बेमेतरा जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र तीन दिन तक बंद रहेंगे। यह फैसला बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लिया है।
School Closed ज्ञात हो कि इस समय देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, नदियां उफान पर हैं, बाढ़ से रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है, भूस्खलन से तबाही मची है। कुछ इलाकों में भूकंप के झटके भी आए हैं।
School Closed
School Closed यह अवकाश केवल विद्यार्थियों और बच्चों के लिए है। शिक्षक, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को अभी भी काम पर आना होगा। कलेक्टर ने सभी को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।बहरहाल राज्य की राजधानी रायपुर में भी लगातार बारिश हो रही है।