CG Road Accident: कोंडागांव में स्कूल बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, 2 की मौत; कई छात्र घायल

School Bus Accident कोंडागांव। छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक स्कूल के बच्चों से भरी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौत हो गई है। वहीं 12 बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसमें 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रायपुर: चायनीज मांझे से 7 साल के मासूम की मौत

नेशनल हाईवे 30 पर हुआ हादसा

School Bus Accident यह हादसा कोंडागांव जिले के नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है। स्कूली बच्चे एक भ्रमण यात्रा से लौट रहे थे, तभी उनकी बस एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिकलपुटी के पास हुई, जो नया बस स्टैंड (New Bus Stand) के नजदीक था। बस में सवार सभी बच्चे और शिक्षक मोहला-मानपुर जिले के मिडिल स्कूल के बताये जा रहे हैं थे। जानकारी के मुताबिक, बच्चे तीर्थगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बारसूर से भ्रमण के बाद लौट रहे थे।

School Bus Accident

हादसे में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 12 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। बच्चों का इलाज कोंडागांव जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया हैऔर लोग इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

स्कूल को बनाया अय्याशी का अड्डा, CCTV बनने लगी पूरी फिल्म, महिला टीचर वाला वीडियो Viral

राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंताएं

School Bus Accident इस हादसे ने राज्य में सड़क सुरक्षा (Road Safety) को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि, सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था और वाहन चालकों के प्रति जागरूकता की कमी के कारण इस तरह के हादसों की आशंका बढ़ती जा रही है। इसके अलावा मौसम भी एक कारण हो सकता है, सुबह के समय धुंध और कोहरा छाया रहता है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम होती है।

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, एडिशनल एसपी, डीएसपी समेत 50 अफसरों का ट्रांसफर

Exit mobile version