चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी की मौत, डोर टू डोर प्रचार के दौरान बिगड़ी तबियत, अस्पताल में इलाज के दौरान थम गयी सांसे

Sarpanch Candidate Dies: कोरबा: जिले में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान एक प्रत्याशी की मौत हो गयी। ग्राम पंचायत धतूरा से सरपंच का चुनाव लड़ रहे बुधवार सिंह आज अपने समर्थको के साथ गांव में प्रचार करने निकला था। तभी उसकी अचानक तबियत बिगड़ गयी। आनन फानन में उसे मेडिकल कालेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सरपंच प्रत्याशी के मौत की खबर के बाद पूरे गांव मेें मातम व्याप्त है।

Sarpanch Candidate Dies: जानकारी के मुताबिक हरदीबाजार पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत धतूरा में बुधवार सिंह का परिवार निवास करता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सिंह पहले भी गांव में 10 साल तक सरपंच रह चुका था। साल 2020 में चुनाव हारने के बाद वह चैथी बार सरपंच के लिए अपना नामांकन भरा था। नामांकन दाखिल करने के बाद वह पूरे गांव में घर-घर जाकर अपने पक्ष में समर्थन के लिए प्रचार कर रहे थे।

Sarpanch Candidate Dies:

Sarpanch Candidate Dies: इसी दौरान अचानक तबियत बिगड़ गया। सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक जांच में बीपी काफी बड़ा होने के कारण उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल जाने की सलाह दी गयी। परिवार के लोगों ने उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी स्थिति में सुधार नही हुई और उसने दम तोड़ दिया। सरपंच प्रत्याशी की मौत की खबर मिलते ही पूरे धतूरा ग्राम पंचायत में शोक व्याप्त है।

You may have missed

Exit mobile version