दिलजीत दोसांझ के मुम्बई कॉन्सर्ट में छत्तीसगढ़ की सान्या ग्वालानी ने मचाया धमाल!
Sanya Gwalani performed with Diljit Dosanjh: मुम्बई: महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में छत्तीसगढ़ की सान्या ग्वालानी ने अपने परफॉर्मेंस से सबको मोहित कर दिया। सान्या ने दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर स्टेज पर परफॉर्म किया और हजारों युवाओं का दिल जीत लिया।
Sanya Gwalani performed with Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ का यह कॉन्सर्ट महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित किया गया था, जिसमें पचास हजार से अधिक युवा उपस्थित थे। सान्या ग्वालानी ने अपने जन्मदिन के मौके पर दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया और परफॉर्मेंस के दौरान ही दिलजीत ने सान्या को जैकेट गिफ्ट किया।
Sanya Gwalani performed with Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ के इस कॉन्सर्ट में सान्या ग्वालानी के परफॉर्मेंस ने सबको मोहित कर दिया और वहां उपस्थित सभी लोगों ने उनकी तारीफ की। सान्या ग्वालानी का यह परफॉर्मेंस उनके करियर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है।
Sanya Gwalani performed with Diljit Dosanjh:
दिलजीत के लिए देश के युवाओं की दिवागनी देखते ही बनती है। कल बहुत मंहगी टिकट होने के बाद भी मुम्बई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में पचास हजार से भी ज्यादा युवा उनको देखने और सुनने पंहुचे थे।
बीते कुछ समय से विवादों में दिलजीत
हाल ही में दिलजीत दोसांझ जितने फेमस हैं उतने ही विवादित भी रहे हैं। उनके शराब, नशे, ड्रग्स के गानों के कारण कई प्रदेश की सरकारों की आंख की किरकिरी बने रहते हैं। अभी अभी उनके प्रोग्राम को लेकर आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु की सरकार ने उन पर बहुत कड़ी एडवाईजरी जारी की थी और कहा था की वे स्टैज से शराब, नशे, ड्रग्स के गीत बिलकुल भी न गायें।
महाराष्ट्र सरकार ने जारी की थी एडवाइजरी
कल के मुम्बई के परफॉरमेंस के लिए भी महाराष्ट्र की सरकार ने सख्त एडवायजरी जारी की थी और कहा था की वे स्टेज में बच्चों को न बुलाएं और न ही युवाओं को नशे की तरफ प्रेरित करने वाले गीत परफॉर्म करें।