Advertisement Carousel

आकाश तिवारी को झटका, संदीप साहू ही होंगे निगम के नेता प्रतिपक्ष…पांच पार्षदों का समर्थन, अब निगम में कांग्रेस के सिर्फ दो पार्षद बचे

Sandeep Sahu Leader Of Opposition: रायपुर: रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का स्थिति को लेकर चल रहा कनफ्यूजन की स्थिति खत्म हो गई है। संदीप साहू समेत पांचों पार्षदों ने सभापति सूर्यकांत राठौर से मुलाकात कर नेता प्रतिपक्ष के लिए संदीप साहू के नाम पर समर्थन जताया है।

Sandeep Sahu Leader Of Opposition: सभापति सूर्यकांत राठौर के बुलावे पर जयश्री नायक, रोनीता प्रकाश जगहत.रेणु जंयत साहू और दीप मनीराम साहू ने उनसे मुलाकात की और अपना मत बताया। इसके साथ ही कांग्रेस से बगावत कर पार्षद चुनाव लड़कर चुनाव जीतने वाले पार्षद आकाश तिवारी को बड़ा झटका लगा है और उन्हे मायूस होना पड़ सकता है।

नाराज पार्षदों ने बताया की ख़ुद कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर के लिए पर्यवेक्षक बनाया था , रायपुर के पार्षदों ने संदीप साहू का नाम लिया था । जिसके बाद शहर कांग्रेस कमेटी ने पत्र जारी किया लेकिन बाद में कुछ नेताओं ने इसे बदल दिया यह ग़लत बात है

Sandeep Sahu Leader Of Opposition: बता दें की पूर्व में शहर जिला कांग्रेस ने सबसे पहले संदीप साहू का ही नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए सभापति को भेजा था। लेकिन कुछ महिनों बाद कुछ कांग्रेसी नेताओ ने आकाश तिवारी को ले जाकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की, फिर अध्यक्ष बैज ने प्रदेश के कुछ निगमों के नेता प्रतिपक्षों की सूची जारी की तो इसमें संदीप साहू की जगह आकाश तिवारी का नाम था।

आकाश तिवारी दीपक बैज और कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करते हुए
आकाश तिवारी दीपक बैज और कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करते हुए

Sandeep Sahu Leader Of Opposition:

मामला जब वायरल हुआ तो कांग्रेस के 7 पार्षदों में से संदीप साहू समेत 5 पार्षदों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद निगम में कांग्रेस के सिर्फ दो ही पार्षद बाकि हैं। सूर्यकांत राठौर ने बताया की पूर्व के पत्र और विपक्षी पार्षदो के मत अनुसार फिलहाल संदीप साहू ही नेता प्रतिपक्ष है।