Sadhvi Pragya Thakur भोपाल से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसने प्रदेश की राजनीति गरमा दी है. उन्होंने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़की अगर हमारा कहना नहीं मानती, अगर लड़की किसी विधर्मी के यहां जाने की कोशिश करती है तो उसकी टांगे तोड़ने में कसर मत छोड़ना.
Sadhvi Pragya Thakur एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने बेटियों को लेकर कहा कि अगर आपकी लड़की आपकी बात नहीं मानती, किसी विधर्मी के साथ जाने का प्रयास करती है, तो उसकी टांगे तोड़ देने में भी पीछे मत हटना. उन्होंने मनमर्जी से दूसरे धर्म में शादी करने वाली लड़कियों को लेकर उनके माता-पिता को कंट्रोल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बेटियों को शुरू से संस्कार सिखाने चाहिए, लेकिन अगर वो बातों से नहीं मानतीं तो माता-पिता को उन्हें ताड़ना यानी सख्ती से समझाना चाहिए.