Route and Parking Plan: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने 15 अगस्त के दिन रूट एंड पार्किंग प्लान जारी किया है. इस दिन लोगों को इसी प्लान को फॉलो करना होगा. पुलिस अफसरों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे.इस दौरान इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आमंत्रित नागरिक , विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और भारी संख्या में आम दर्शकों की काफी भीड़ होने की संभावना है. इस दौरान परेड में शामिल होने वाले आगंतुको के वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था की गई है. आइए जानते हैं रायपुर पुलिस ने इसके लिए क्या तैयारी की है?
लाल कार पास धारी वाहन
Route and Parking Plan: जिन आमंत्रित अतिथियों को लाल कार पास होगी, वे अपने वाहन से PWD चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुन्दन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होकर एमटी वर्क्स शॉप गेट होकर वायरलेस ऑफिस के सामने से होकर मंच के पीछे स्थित व्हीआईपी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.
Route and Parking Plan:
बिना पास धारी वाहनों के लिए सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्किंग बनाई गई है. ये वाहन चालक अपना वाहन सेन्टपॉल स्कूल पार्किंग में पार्क कर पैदल पुलिस लाईन आरआई गेट से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जाएंगे.
स्कूल बसों का मार्ग और पार्किग
Route and Parking Plan: परेड ग्राउंड में छात्र-छात्राओं और अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाईन पिछला गेट (धमतरी गेट) में छात्र-छात्राओं को उतारकर परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में बसों को पार्क करेंगे. सिद्वार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पास धारी वाहन इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार कार पास नहीं है वे अपने वाहन परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में अपना वाहन पार्क कर पुलिस लाईन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जाएंगे.