Road Accident: कोरबा : शिक्षकों को लेकर स्कूल जा रही टाटा विंगर वैन एवं ट्रक(Road Accident) के बीच टक्कर हो गई। घटना में दो बच्चे समेत नौ लोग घायल हो गए। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल दो शिक्षिकाओं ने दम तोड़ दिया। घायल तीन को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया।
Road Accident: पोड़ी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाएं दीपांकर, अभय, राहुल, देवराज, अंजना, रिया, संगीता, शुभ्रा, मंजू समेत अन्य ग्राम नवागांव-कटघोरा में मकान किराए पर लेकर रहते हैं। सभी ने स्कूल आने-जाने के लिए टाटा विंगर वैन किराए पर रखा था। गुरुवार को सुबह आठ बजे सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं दो बच्चे टाटा विंगर वैन क्रमांक सीजी 10 एफए 6917 में सवार होकर स्कूल के लिए रवाना हुए।
ओवरटेक के बाद बड़ा हादसा
Road Accident: बताया जा रहा है कि विंगर वाहन चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर जैसे ही आगे बढ़ा, तब अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीएम 5954 के साथ टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी, इसलिए विंगर वाहन पलटी खाकर फिर सीधा खड़ा हो गया। इसके साथ ही वाहन में सवार शिक्षक-शिक्षिकाओं में चीख-पुकार मच गई।
Road Accident:
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा भेज दिया गया। यहां उपचार के दौरान शिक्षिका अंजना शर्मा (30) निवासी दिल्ली और मंजू शर्मा (32) निवासी हरियाणा ने दम तोड़ दिया। घायल में अन्य तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज कोरबा चिकित्सालय में ही चल रहा है। दुर्घटना की सूचना पर एकलव्य स्कूल के जीआर राजपूत भी जानकारी होते ही घटनास्थल पहुंचे।