Road Accident In Bilaspur : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार छात्र-छात्रा को कुचला, छात्रा की मौत

बिलासपुर  : Road Accident In Bilaspur :  बिलासपुर में एक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि छात्र की हालत गंभीर है। घटना बिलासपुर के सेंदरी की है। शहर और हाईवे को जोड़ने वाला ब्लाइंड स्पॉट दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रतनपुर की ओर जा रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो छात्रों को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की मौके पर मौत हो गई, जबकि छात्र गंभीर रूप से घायल है। छात्र का इलाज  सिम्स अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पढ़ने वाली छात्रा और छात्र सुबह 4 अवेंजर बाइक से रतनपुर की ओर जा रहे थे।

Road Accident In Bilaspur :

Road Accident In Bilaspur :  इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक में बाइक को ठोकर मार दी। इस दौरान बाइक चला रहा छात्र सल्फर शेट्टी और सेलजा सिंह बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के बाद पुलिस ने ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है, वहीं फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। छात्रा जालौन उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, जो हास्टल में रहकर पढ़ाई करती थी।