दिल दहलाने वाला हादसा: कार पर पलट गई ट्रक ट्रेलर, 6 लोगों की हो दर्दनाक मौत

ROAD ACCIDENT IN BIKANER : बीकानेर। बुधवार देर रात बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई। हादसा देशनोक ब्रिज के पास हुआ, जब एक ट्रोला ओवरटेक करते हुए सड़क पर चल रही एक कार के ऊपर गिर गया। ट्रोला का यह हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार सभी लोग उसकी चपेट में आकर दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ROAD ACCIDENT IN BIKANER : जानकारी के मुताबिक, यह सभी लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। घटना में मृतकों में एक महिला भी शामिल है। ट्रोला बीकानेर की दिशा से आ रहा था, जबकि कार बीकानेर से नोखा की तरफ जा रही थी। ओवरटेक करने के दौरान ट्रोला कार के ऊपर पलट गया, जिससे कार में सवार सभी लोग दब गए।
ROAD ACCIDENT IN BIKANER : घटना की सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्रेन और तीन जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रोला को किनारे किया। पुलिस कांस्टेबल सुनील के अनुसार, ट्रोला में राख भरी हुई थी और कार में महिला समेत 6 लोग सवार थे।
ROAD ACCIDENT IN BIKANER :
पुलिस ने एंबुलेंस और अन्य साधनों से घायल लोगों को अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हादसे की जांच जारी है।