Road Accident: प्रयागराज जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले, भीषण हादसे में 19 घायल

Road Accident:  कोरबा: प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं की गाड़ी और बस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुरूआती जानकारी के अनुसार, सभी मृतक कोरबा जिले के रहने वाले थे। ये लोग अपने परिवार के साथ महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिए जा रहे थे।

Road Accident:

हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ है। यह हादसा रात के करीब ढाई बजे का बताया जा रहा है। बस और चार पाहिया वाहन की टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

स्पीड में थी गाड़ी

Road Accident:  स्थानीय लोगों के अनुसार, चार पाहिया वाहन तेज रफ्तार में था। तेज स्पीड होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। बस वाले ने बचाने की कोशिश में ब्रेक भी लगाया लेकिन गाड़ी सामने से आकर बस में टकरा गई। जिस कारण यह हादसा हो गया। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हादसे की जानकारी छत्तीसगढ़ प्रशासन को दी है। फिलहाल घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

सड़क हादसे में हुई थी प्रधान आरक्षक की मौत

Road Accident:  इससे पहले सड़क हादसे में ही प्रधान आरक्षक और उनके परिवार के सदस्यों की मौत हो गई थी। प्रधान आरक्षक अपने परिवार को गंगा स्नान कराने के लिए लेकर जा रहे थे इसी दौरान गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी जिस कारण से उनके और परिवार के सदस्य की मौत हो गई थी। हादसे में सीएम विष्णुदेव साय ने शोक प्रकट किया था।

You may have missed

Exit mobile version